
गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों पर आखिरकार मानसून मेहरबान हुआ. रातभर हुई बूंदाबांदी के चलते जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं लखनऊ में भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद करना पड़ा है. इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अनुमान जताया है. इसके अलावा अपनी विदाई के वक्त मानसून ने कई अन्य राज्यों को भी प्रभावित किया है.
लखनऊ में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने परेशानियों को बढ़ा दिया है. शहर का हर इलाका लगभग जलमग्न हो चुका है. परिस्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने लिया फैसला है कि सभी बोर्ड्स के इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में आज छुट्टी रहेगी
किन राज्यों में हो सकती है जबरदस्त बारिश, जानें
मौसम विभाग के अनुसार आज 16 सितंबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों के अलावा गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है
इसी तरह आज 16 सितंबर को गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के साथ कोंकण और गोवा के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं आज ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आज ही हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग- अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है