जयपुर सहित कई जिलों में हुई बारिश, ठंडी हवाओं से पारा लुढ़का
राजस्थान में बुधवार को मौसम फिर पलटा खा गया। जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और पाली सहित कई जिलों में बारिश हुई। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जयपुर में बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो लगभग तीन बजे तक चला।
बता दें कि चित्तौड़गढ़ के कपासन और आसपास के इलाकों में दोपहर 12 बजे तक हल्की बरसात होती रही। अजमेर के केकड़ी में दोपहर एक बजे करीब 10 मिनट बारिश हुई।
आज 17 जिलों के लिए अलर्ट
जयपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को अलर्ट जारी किया है। अजमेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर कोहरे के कारण अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में सुबह करीब साढ़े आठ बजे 12 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। इसके बाद दो ट्रकों में आग लग गई। ट्रक में सवार दो लोग घायल भी हुए हैं। ड्राइवर्स ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर समेत तमाम शहरों में कल (मंगलवार) दिनभर मौसम साफ रहा और कई जगह धूप निकली। जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली समेत कई जिलों में दिन में हल्की गति से कोल्ड-वेव (शीतलहर) चली। लोगों को दिन में भी तेज सर्दी महसूस हुई।