जयपुर में अगले तीन घंटों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून
राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। बुधवार सुबह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए जयपुर में अगले 3 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटों की बात करें तो चित्तौड़गढ़ और जोधपुर ग्रामीण में भारी बारिश हुई है। इसमें सर्वाधिक वर्षा चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 98 एमएम दर्ज की गई। सवाई माधोपुर में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 25 जुलाई को अजमेर, कोटा और उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।