जम्मू-कश्मीर में फिर बिगड़ेगा मौसम, आज से तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/jktyio.jpg)
मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच ठंड का असर अब भी दिख रहा है। जम्मू संभाग में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहने से ठंड का एहसास हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने रविवार से अगले तीन दिन तक कश्मीर समेत जम्मू में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौजूदा सीजन में सर्दी काफी असामान्य रही है। रातें सामान्य से अधिक ठंडी और दिन अप्रत्याशित रूप से गर्म रहे। सर्दी के मौसम में बारिश में भी कमी देखी गई है। एक जनवरी से 29 जनवरी तक 87 फीसदी कम बारिश हुई।
10 और 11 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 12 से 14 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। हालांकि 15 और 16 फरवरी को फिर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस बीच शुक्रवार की रात कश्मीर के लगभग सभी क्षेत्रों में पारा शून्य डिग्री से नीचे रहा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।