रेलवे की ओर से 1 जनवरी से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू
हिसार: रेलवे की ओर से 1 जनवरी से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 1 जनवरी 2025 से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे सिस्टम पर निम्नलिखित रेलसेवाओं को स्पीडअप किया जा रहा है। ऐसे में 1 जनवरी से ट्रेन संख्या 09632, रेवाड़ी-हिसार ट्रेन के संचालन समय में 35 मिनट की बचत होगी। यात्रा से पूर्व जांच ले समय : 1 जनवरी 2025 से लागू नई समय सारिणी के अनुसार गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को देखते हुए सभी रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट ww.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com एवं NTES APP पर ट्रेन का समय जांच लें
इन ट्रेनों में बचेगा इतना समय
ट्रेन संख्या 12239, मुंबई सेट्रल-हिसार रेलसेवा के संचालन समय में 15 मिनट की बचत
ट्रेन संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा रेलसेवा के संचालन समय में 10 मिनट की बचत
ट्रेन संख्या 14619, अगरतला-फिरोजपुर रेलसेवा के संचालन समय में 10 मिनट की बचत
ट्रेन संख्या 04083, जींद-हिसार रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट की बचत
ट्रेन संख्या 09632, रेवाडी-हिसार रेलसेवा के संचालन समय में 35 मिनट की बचत
ट्रेन संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट की बचत
ट्रेन संख्या 14086, सिरसा-तिलकब्रिज रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट की बचत
ट्रेन संख्या 14725, भिवानी-मथुरा रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट की बचत
ट्रेन संख्या 14726, मथुरा-भिवानी रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट की बचत
नए नंबर से संचालित होगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 04781/04782, बठिंडा-रेवाडी-बठिंडा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54781/54782, बठिंडा-रेवाडी-बठिंडा रेलसेवा से संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 04787/04788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54787/54788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 09631/09632, हिसार-रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 59631/59632, हिसार-रेवाडी-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।