कोरोना से बचाव के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, पूरी बॉडी होगी…

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया है. विमान के साथ ही यातायात के सुगम साधन बस और रेल का परिचालन भी ठप है. कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारों के साथ ही सरकारी महकमे और आम नागरिक भी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. अहमदाबाद के अस्पताल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए खास टनल बनाई है, तो चेन्नई और भोपाल के बाजार में भी इसी तरह के टनल की बात सामने आई.
अब कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष टनल बनाने वालों की सूची में भारतीय रेलवे का नाम भी जुड़ गया है. भारतीय रेल की जगाधारी वर्कशॉप में खास तरह की फ्यूमिगेशन टनल बनाई गई है. फ्यूमिगेशन टनल या सैनिटाइजेशन रूम का निर्माण कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किया गया है. भारतीय रेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.