अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशन,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य जारी
दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित दशकों पुराने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का स्वरूप अब बदलने वाला है। प्रधानमंत्री के अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत यहां 45 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।
सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के तहत किए जा रहे नए निर्माण कार्यों में प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया में दो पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही एक नया बुकिंग ऑफिस और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय का निर्माण भी जारी है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 4 को जोड़ने वाला नया फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है और साथ ही छह लिफ्ट और 11 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बाहर चौपहिया और दोपहिया वाहनों के लिए विशाल पार्किंग और टीन शेड भी लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन का पूरा स्वरूप निखारने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत एक सुंदर गार्डन का निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि सवाई माधोपुर दिल्ली-मुंबई रेलवे मार्ग का प्रमुख मध्यस्थ स्टेशन है। वर्तमान में यहां से लगभग 80 ट्रेनें गुजरती हैं और रेलवे को प्रतिदिन 7-8 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होता है। हालांकि यात्रियों को अभी बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सौंदर्यीकरण कार्यों के पूरा होने के बाद सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन न केवल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, बल्कि यात्रियों के आवागमन और विश्राम के लिए एक उत्कृष्ट स्थल बन जाएगा। बुकिंग विंडो, आरामदायक विश्रामालय और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ स्टेशन का स्वरूप गौरवान्वित करने वाला होगा।