RAILWAY INFORMATION SYSTEM CENTER में स्नातक डिग्री पास के लिए बम्पर जॉब, ऐसे करे अप्लाई

रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ,दिल्ली ने अनुबंध के आधार पर जनरल मैनेजर के रिक्त पदों पर पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 01.05.2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…
पोस्ट का नाम – जनरल मैनेजर
कुल पोस्ट -1
स्थान – दिल्ली
नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…
इस पोस्ट के लिए आयु सीमा मापदंडो के अनुसार रखी गई हैं.
नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता…
इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से स्नातक डिग्री व 10-15 साल का अनुभव प्राप्त होना ज़रूरी है.
पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…
लिखित परिक्षा के बाद साक्षात्कार
नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…
इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 1 मई 2019 से पहले http://cris.org.in/criswebsite/crissite/index.jsp इस वेबसाइट व Centre for Railway Information Systems, New Delhi – 110021 इस पते से मेल कर सकते है.