देखे कैसे दफ्तर में रेलवे क्लर्क ने लड़की के साथ की शर्मनाक हरकत, कैमरे में कैद हुआ सब कुछ

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सेंट्रल रेलवे के एक सीनियर क्लर्क दफ्तर में एक महिला के साथ इश्कबाजी करते हुए दिखाई दे रहा है। अजय नाम का यह क्लर्क पार्सल डिपार्टमेंट में काम करता है |और वहीं सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। वीडियो में अजय बोस एक ऑर्केस्ट्रा बार में काम करने वाली महिला के साथ कई बार आपत्तिजनक हरकत करते दिखाई दे रहे हैं।

Railway clerk makes shameful move with the girl

दोनों एक-दूसरे के हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं। आमने-सामने बैठकर बातें करते और खाते दिख रहे हैं। हद तो तब हो गई जब क्लर्क के ही टेबल में महिला महिला सोते दिखी |और दफ्तर ही अपने कपड़े बदलते दिखी।जिस कमरे में क्लर्क और महिला दोनों यह हरकतें करते दिख रहे हैं |

 ऑफिस में रेलवे कर्मचारी की इश्कबाजी

उस कमरे में एक टैक्सी ड्राइवर भी सोते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह ड्राइवर ही महिला को यहां लेकर आता था। 90 मिनट के इस वीडियो में दिखता है कि महिला क्लर्क के ही टेबल पर सोती है और दफ्तर ही अपने कपड़े बदलते दिखी। जिस कमरे में ये सब हो रहा है वहां एक टैक्सी ड्राइवर भी सोते दिख रहा है। वहीं महिला को वहां लेकर आया था |

इसे भी पढ़े: BOSS के साथ रंगरेलियां मना रही पत्नी का पति ने बनाया विडियो फिर…

 सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

और पूरी रात उनके साथ उसी कमरे में रहा और फिर महिला को लेकर चला गया। वीडियो पिछले साल का है। रेलवे ने कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है । वीडियो सामने आने के बाद आरोपी क्लर्क के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। वहीं अजय इस मामलें में सफाई पेश करते हुए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताया । सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है।

khabarpoll.com से साभार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button