रेलवे प्रशासन इस दशहरा और दीपावली पर माता वैष्णो देवी कटरा सहित कई शहरों के लिए चलाएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

इस दशहरा और दीपावली पर ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन भटिंडा, माता वैष्णो देवी कटरा सहित कई शहरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किराया भी तत्काल के बराबर होगा। ट्रेन 01636 भटिंडा से 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को रात 9:05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:20 बजे लखनऊ होकर सुलतानपुर के रास्ते शाम पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 01635 स्पेशल वाराणसी से 11 अक्टूबर से 22 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रात नौ बजे चलकर 1:50 बजे लखनऊ होते हुए भटिंडा रवाना होगी।

वहीं ट्रेन 01654 फेस्टिवल स्पेशल माता वैष्णो देवी कटरा से 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर रविवार रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:10 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:45 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन 01653 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:10 बजे चलकर 11:15 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10:55 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। ट्रेन 01674 स्पेशल दिल्ली से 12 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर मंगल,शुक्रवार और रविवार को रात 10:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 4:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वही ट्रेन 01673 स्पेशल वाराणसी से 13 अक्टूबर से 22 नवंबर तक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 6:30 बजे चलकर लखनऊ रात 1:20 बजे होते हुए दिल्ली दोपहर एक बजे पहुंचेगी।

ट्रेन 01676 स्पेशल 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार आनन्द विहार टर्मिनस से रात 10:50 बजे चलकर लखनऊ से अगले दिन सुबह 9:40 बजे होते हुए रात 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । जबकि ट्रेन 01675 स्पेशल 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व वृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर से रात 11:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12 बजे लखनऊ से होकर आनन्द विहार टर्मिनस रात 11:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 01670 स्पेशल 11 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार व वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से शाम 7:25 बजे चलकर लखनऊ से रात 03:40 बजे होते हुए दरभंगा शाम चार बजे पहुंचेगी।

जबकि ट्रेन स्पेशल 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दरभंगा से शाम छह बजे रवाना होकर लखनऊ से सुबह 08:05 बजे होते हुए नई दिल्ली शाम 4: 40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 14 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से रात 11: 15 बजे रवाना होकर लखनऊ अगले दिन दोपहर 12 बजे होकर गोरखपुर शाम 6:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 10:10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से तड़के 03:20 बजे होकर चंडीगढ़ दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी ।

Back to top button