RTI में हुआ बड़ा खुलासा, Railway ने इतने हजार करोड़ का बेचा कबाड़

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की एक बड़ी कामयाबी सामने आई है. रेलवे ने स्क्रैप बेचकर 10 साल में 35,073 करोड़ रुपये की कमाई की है. रेलवे की तरफ से एक RTI आवेदन के जवाब में जारी ब्‍योरे के अनुसार, विभाग को बीते 10 साल में Scrap (कबाड़) से 35,073 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. रेल मंत्रालय ने बीते 10 साल में बेचे गए स्क्रैप को लेकर जो ब्‍योरा जारी किया है, उससे पता चलता है कि वर्ष 2009-10 से वर्ष 2018-19 की अवधि के बीच दूसरे तरह के स्क्रैप बेचकर विभाग ने 35,073 करोड़ रुपये कमाए. इसमें कोच, वैगन्स और पटरी के कबाड़ शामिल हैं.
इन चीजों को बेचा गया
RTI के तहत रेलवे बोर्ड के ब्‍योरे में बताया गया है कि बीते 10 साल में सबसे ज्यादा स्क्रैप 4,409 करोड़ रुपये का वर्ष 2011-12 में बेचा गया, जबकि सबसे कम स्क्रैप से आमदनी वर्ष 2016-17 में 2,718 करोड़ रुपये हुई. रेलवे बोर्ड के मुताबिक, बेचे गए कबाड़ में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रेल पटरियों की है. 2009-10 से 2013-14 के बीच 6,885 करोड़ रुपये के स्क्रैप बेचे गए, वहीं वर्ष 2015-16 से 2018-19 की अवधि के बीच 5,053 करोड़ रुपये के स्क्रैप बेचे गए. कुल मिलाकर 10 साल में रेल पटरियों का स्क्रैप बेचने से 11,938 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका, इस वजह से 26 पार्षदों, 300 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

रेल पटरी के स्क्रैप से एक बात साफ हो जाती है कि वर्ष 2009-10 से 2013-14 के बीच 5 साल की तुलना में 2014-15 से 2018-19 के बीच रेल पटरी का स्क्रैप कम निकला है. इससे ऐसा लगता है कि अंतिम 5 साल में रेल पटरियों में कम बदलाव हुआ है. अगर रेल पटरी बदलती तो उसी अनुपात में पुरानी पटरी के स्क्रैप निकलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button