यूपी में फिर रेल हादसा: अमरोहा में मालगाड़ी पलटी

 उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाते समय कंटेनर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे की तकनीकी टीम ट्रैक को सुचारू करने में जुटी हुई है। 

उत्तर रेलवे के रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) ने एक्स पर पोस्ट का हादसे की सूचना दी है। उन्होने लिखा ‘‘ अमरोहा-काफूरपुर स्टेशनों के मध्य एक कैंटेनर मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण मुरादाबाद-गजरौला रेलखण्ड पर रेल संचालन प्राभावित हुआ है। रेल संचालन को बहाल करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवम् बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। ” 

इस बीच मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली मालगाड़ी कंटेनर ट्रेन के दस डिब्बे अमरोहा रेलवे स्टेशन के समीप पटरी से उतर गए। मालगाड़ी ट्रेन के पलटने से रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। 

मालगाड़ी ट्रेन के बेपटरी हो जाने का मैसेज फ़्लैश होते ही मंडल रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेल मंडल अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) तथा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वज़ह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों की टीम जांच में जुटी हुई है।

Back to top button