राहुल-राज नहीं, टफी-टॉमी बुलाइए! बच्चों को मां-बाप दे रहे कुत्तों का नाम

हिन्दी फिल्मों में हीरो के 2 नाम बड़े कॉमन हैं, ‘राहुल’ और ‘राज’. वहीं जब फिल्मों में पालतू कुत्तों की बात आती है, तो उनके नाम ‘टफी’ और ‘टॉमी’ भी चर्चा में रहते हैं. कई सुपरहिट फिल्मों में कुत्तों के यही नाम इस्तेमाल किए गए हैं. सोचिए अगर ये नाम इंसानों के हों तो कैसा लगेगा! बेशक सुनकर बहुत अजीब महसूस होगा. पर आजकल एक नया ट्रेंड (Parents using dog names for children) शुरू हो रहा है, जिसने इस ख्याल को सच बना दिया है. अब माता-पिता अपने बच्चों को कुत्तों वाले नाम दे रहे हैं. हालांकि, ये ट्रेंड भारत में नहीं, विदेशों में देखने को ज्यादा मिल रहा है.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार अमेरिका की रहने वाली कॉलीन स्लेगन नेमिंग बी नाम की एक फर्म की मालकिन हैं. उनका काम है माता-पिताओं की मदद करना. वो बच्चों का नाम सुझाने में कपल्स की मदद करती हैं. आपको लगेगा कि ये कैसी नौकरी है, और इसमें कितना ही कमाया जा सकता होगा! बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार टेलर हंफ्रे नाम की एक कंसल्टेंट हैं जो 1500 डॉलर से लेकर 10 हजार डॉलर (1.2 लाख रुपये से लेकर 8.4 लाख रुपये) तक चार्ज करती हैं.

जानवरों के नाम पर लोग रख रहे हैं बच्चों के नाम
पर अभी हम आपको इस नौकरी के अजीबोगरीब पहलु के बारे में नहीं बता रहे हैं, बल्कि कॉलीन नाम की कंसल्टेंट द्वारा बताई गई एक बात के बारे में चर्चा कर रहे हैं. कॉलीन ने कहा कि अब माता-पिता अपने बच्चों को कुत्तों वाले नाम देना चाहते हैं. उन्होंने एक वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो अक्सर कमेंट में पढ़ती हैं कि लोग उनके सुझाए गए नाम का मजाक उड़ाते हैं. तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि अब पैरेंट्स कुत्तों के नाम रखना चाहते हैं. ये कोई बुरी चीज नहीं है बल्कि एक प्रकार का कॉम्प्लिमेंट या तारीफ है.

कमेंट कर लोग देते हैं अपनी प्रतिक्रि

वो अपने क्लायंट्स को कुत्तों के नाम ही सुझाती हैं. आर्ची, चार्ली, डेज़ी, लूना, लियो जैसे नाम काफी चर्चित हैं. इसके अलावा कूपर, मावरिक और ड्यूक जैसे नाम काफी सम्मानजनक होते हैं. कई लोग कमेंट में इस बात को मानते हैं कि कुछ नाम ऐसे हैं जो कुत्तों और इंसानों के लिए चल सकते हैं.

Back to top button