अमेरिका के तीन दिन के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आठ से दस सितंबर तक अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भारतीय मूल के लोगों के साथ संवाद करेंगे। टेक्सास यूनिवर्सिटी समेत वाशिंगटन डीसी और डलास में कई कार्यक्रमों में भी हिसा लेंगे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शनिवार को एक वीडियो बयान में कांग्रेस नेता के अमेरिका दौरे का विवरण साझा किया।
गत जून में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा। पित्रोदा ने कहा कि वह अमेरिका की संक्षिप्त यात्रा करने जा रहे हैं। राहुल गांधी आठ सितंबर को डलास शहर में होंगे। जबकि नौ और दस सितंबर को वॉशिंगटन में रहेंगे। इस दौरान वह भारतीय मूल के लोगों, छात्रों, कारोबारियों और थिंक टैंक से संवाद करेंगे।