पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर राहुल गांधी ने दी बधाई

नई दिल्ली। भारत के पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें बधाई देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देश उनके जैसे एक प्रधानमंत्री की कमी को महसूस करता है।
India feels the absence of a PM with the depth of Dr Manmohan Singh. His honesty, decency and dedication are a source of inspiration for us all.
Wishing him a very happy birthday and a lovely year ahead.#HappyBirthdayDrMMSingh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2020
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारत आज ऐसे प्रधानमंत्री की कमी महसूस कर रहा है, जिसमें मनमोहन सिंह जैसी समझ हो। उनकी ईमानदारी, शालीनता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं और आगे का साल मधुर हो।
छाप डाली लाखों की नकली करेंसी हो गया पर्दाफाश, पांच लोग हुए गिरफ्तार…
गौरतलब है कि मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। उनका जन्म भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर, 1932 को हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक अर्थशास्त्री के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने 1990 के दशक में उदारणीकरण की नीतियों के जरिये भारतीय अर्थव्यवस्था को संकट से उबारा था।