राहुल गांधी और खरगे का जम्मू-श्रीनगर दौरा रद्द

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बुधवार से जम्मू कश्मीर के दो दिनी दौरे पर आने वाले थे। लेकिन अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है। उन्हें बुधवार को जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा करनी थी। इसके बाद शाम को श्रीनगर में पहुंचकर पार्टी प्रतिनिधियों से बातचीत करनी थी। वहीं, राहुल का 22 अगस्त को श्रीनगर में पत्रकार वार्ता करना प्रस्तावित था।
पार्टी शेड्यूल के मुताबिक खरगे और राहुल बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे जम्मू पहुंचने वाले थे। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, पीसीसी पदाधिकारियों, डीसीसी अध्यक्षों, पूर्व विधायकों, ब्लाक अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलते। इसके बाद दोपहर बाद 3.30 बजे उनका सेलिब्रेशन हाल मार्बल मार्केट जम्मू में कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह में शामिल होने का प्रोग्राम था।
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरणों में, 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को चुनाव कराए जाएंगे। चार अक्तूबर को मतगणना होगी। साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।