राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- पीएम के अहंकार की भेंट चढे किसान
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। ये हमला किसानों के मुद्दे को लेकर उन्होंने किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के खिलाफ सरकार के एक्शन को पीएम नरेंद्र मोदी का अहंकार बताया।
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार खरबपति मित्रों के लिए कालीन बिछाती है लेकिन अगर किसान दिल्ली आ रहा है तो उसके रास्ते खोद दिए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़ी ही दुखद फोटो है।
कोरोना को लेकर मोदी सरकार के इस कदम को राहुल गांधी का समर्थन, कहा…
हमारा नारा तो ष्जय जवान जय किसान का था, लेकिन आज मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया। वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए। जब बीजेपी के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है।
बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया।
यह बहुत ख़तरनाक है। pic.twitter.com/1pArTEECsU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2020
मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं। दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीकए मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत।