Rachin Ravindra की इंजरी के बाद मचा बवाल, खराब फ्लड लाइट को लेकर सवालों के घेरे में PCB
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/yutiu-1.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें मिलकर ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी को खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से मात देकर जीत हासिल की।
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को जीत हासिल हुई, लेकिन उनकी टीम का स्टार ओपनर बुरी तरह घायल हो गया। ये स्टार और कोई नहीं रचिन रविंद्र हैं, जो मैच के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश में खुद को चोटिल करवा बैठे। गेंद उनके सीधे चेहरे पर जा लगी और वह इंजर्ड हो गए। अब रचिन के इंजर्ड होने को लेकर सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि खराब फ्लड लाइट की वजह से रचिन के साथ ये हादसा हुआ।
Champions Trophy से पहले आलोचनाओं के घेरे में PCB
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होना है। टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलेगी। बीते दिन खेले गए ट्राई सीरीज के पहले वनडे मैच में पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर के दौरान खुशदिल शाह ने तीसरी गेंद पर स्क्वायर सेद की तरफ शॉट लगाया, जहां रचिन तैनात थे।
इस दौरान रचिन फ्लड लाइट में गेंद को ठीक से जज नहीं कर पाए और वह खुद को इंजर्ड कर बैठे। उन्हें दर्द से कराहते देख फिजियो की टीम तुरंत मैदान में पहुंची और उनके मुंह पर एक तौलिया रखकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। मैच में रचिन के बल्ले 19 गेंदों में 25 रन निकले और गेंदबाजी में वह तीन ओवर गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।
एक वरिष्ठ क्रिकेट विश्लेषक ने स्थिति को लेकर कहा कि हमने खिलाड़ियों को पहले पीएसएल और द्विपक्षीय श्रृंखला में खराब लाइट्स के साथ संघर्ष करते देखा है, लेकिन कुछ नहीं किया गया। अब एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को गंभीर चोट लगी है। क्या इससे आखिरकार पीसीबी जाग जाएगा?”दूसरे यूजर ने लिखा कि बिल्कुल चौंकाने वाला! किसी अंतरराष्ट्रीय स्थल पर इतनी खराब रोशनी कैसे हो सकती है? रचिन रवींद्र एक कमाल के फील्डर हैं और अगर वह संघर्ष कर रहे हैं, तो कल्पना करें कि दूसरों पर क्या बीत रही होगी।