Rachin Ravindra द फाइटर…, BAN के खिलाफ बल्ले से उड़ाए कई रिकॉर्ड्स

रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से धूम धड़ाका किया और उनके शतक के दम पर बांग्लादेश को मात देकर कीवी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में न्यूजीलैंड की टीम के स्टार रचिन ने 105 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

कीवी टीम ने 237 रन का लक्ष्य 23 गेंद बाकी रहते हुए आसानी से हासिल किया। मैच में रचिन ने जिस तरह से कमबैक किया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं रचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर कौन-कौन से रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

Rachin Ravindra ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स किए तबाह
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने बांग्लादेश (NZ Vs BAN) के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वह न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा शतक (4) जड़ने वाले नंबर 1 बैटर बन गए। उनसे पहले इस मामले में नाथन एस्टल और केन विलियमसन (3-3 शतक) के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर मौजूद थे।
रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में रन चेज करते हुए सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के खिलाफ 2000 में क्रिस कारियंस (102*) रन बनाए थे।

रचिन रवींद्र के नाम न्यूजीलैंड की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरा हाईएस्ट निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी जुड़ गया। नाथन एस्टल ने 2004 में 145* रन बनाए थे और टॉम लाथन ने 118* रन पाकिस्तान के खिलाफ 2025 में बनाए थे।
रचिन रवींद्र मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की तरफ से बेस्ट स्ट्राइक रेट के साथ वनडे में 1000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे बैटर बन गए। उनका स्ट्राइक रेट 109.6 का रहा। वह ल्यूक रोंची के 111.6 के स्ट्राइक रेट से पीछे है।

रचिन रवींद्र मेंस वनडे में 1000 रन तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज न्यूजीलैंड खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी 26वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। डेवोन कॉनवे (22) सूची में शीर्ष पर हैं, इसके बाद ग्लेन टर्नर (24), डेरिल मिशेल (24) और एंड्रयू जोन्स हैं।

अगर बात करें न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश के इस मैच की तो मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Back to top button