ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने पहले 3 दिन कर खूब रिकॉर्ड बनाए लेकिन चौथे दिन से ही फिल्म अपने असली रंग में आ गई। पांचवे दिन के कलेक्शन से ये साफ हो चुका है कि फिल्म का गेमओवर हो चुका है। खराब रिव्यू के बाद भी सलमान खान की फिल्म रेस ने शानदार कमाई की। फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
फिल्म ने महज 4 दिनों में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। लेकिन रिलीज के 5 दिन बाद ही सलमान की फिल्म ढेर होती हुई दिखाई दे रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म के खाते में 8-9 करोड़ रुपये आए हैं। जोकि पहले दूसरे और तीसरे दिन के मुकाबले बेहद कम है।
खैर सलमान खान की फिल्म रेस 3 साल 2018 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। इस फिल्म ने पद्मावत और बागी को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन करीब 29 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘रेस 3’ ने दूसरे दिन 38.14 करोड़ रुपए तीसरे दिन यानि रविवार को 39.16 करोड़ और चौथे दिन करीब 14.24 करोड़ की कमाई की।
शुरुआती पांच दिनों में फिल्म ने तकरीबन 128 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है।फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपए कमाने होंगे।
बता दें कि रेस 3 को क्रिटिक्स और फैन दोनों ने ही जमकर लताड़ा है। ‘रेस 3’ को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है। सलमान खान और रमेश तौरानी ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। सलमान खान के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे सितारे हैं।