कानपुर के ‘रावण’ ने खाई रजनीगंधा! कहीं नाचने लगा, तो कहीं भीड़ पर छोड़ रॉकेट

रावण दहन और रामलीला देश के छोटे-बड़े सभी शहरों में होती ही है. हालांकि इस दौरान जो नज़ारे सामने आते हैं, वो बेहद अलग-अलग होते हैं. कुछ रावण ऐसे हैं, जो अपनी डरावनी इमेज से अलग काफी मज़ेदार भी हैं. इन्हें अस्त्रों-शस्त्रों से ज्यादा मतलब दूसरी चीज़ों से है. यही वजह है कि इनका अलग-अलग रूप सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

दशहरा पर रावण दहन की परंपरा पुरानी है. कई बार रामलीला के रावण के ऐसे अंदाज़ दिख जाते हैं कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएं. चलिए देखते हैं ऐसे ही रावणों को, जो सोशल मीडिया पर हिट हैं. कहीं वो युद्ध से पहले एनर्जी के लिए रजनीगंधा की डोज़ ले रहा है तो कहीं हरियाणवी गाने पर ठुमके लगा रहा है.

ये कानपुर का रावण है, रजनीगंधा खाता है!
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ज्ञान प्रकाश नाम के एक यूज़र रावण की पान मसाला खाती हुई वीडियो शेयर की है और लिखा है – रावण ने रजनीगंधा का विज्ञापन देख लिया है.

वहीं एक जगह पर रावण लड़ने से ज्यादा पार्टी के मूड में नज़र आ रहा है. उसने बाकायदा मुकुट लगा रखा है और राजा की पोशाक पहनी हुई है. क्रोधित होने के बजाय वो हरियाणवे गाने- ‘बावन गज का दामन’ पर मस्त डांस कर रहा है.

यहां गुस्से में आया रावण, छोड़े रॉकेट
इतना ही नहीं एक वीडियो ऐसा भी है, जिसे इंस्टाग्राम पर padharo_pali__नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में तो रावण ने भीड़ पर ही पलटवार कर दिया.

रावण दहन देखने आई भीड़ पर रावण के पुतले पर लगे रॉकेट दनादन छूटने लगे और वहां हल्ला मच गया. विजयादशमी की ये घटनाएं लोगों को त्योहार के बाद भी गुदगुदा रही हैं.

Back to top button