बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत इस वजह से सोशल मीडिया से रहती है दूर

आज कल सोशल मीडिया का ट्रेड हैं। बॉलीवुड के तमाम छोटे बड़े एक्टर अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। ऐसे में एक अदाकारा ऐसी भी हैं जो इन सबसे दूर भागती हैं। जीहां हम बात कर रहे हैं अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत की।
कंगना को लगता है कि सोशल मीडिया पर काफी टाइम कन्जयूम होता है। कंगना ने बताया, मैं कई कारणों से सोशल मीडिया पर नहीं हूं और उनमें से एक यह है कि मुझे लगता है कि इसमें बहुत टाइम खराब होता है। लोग मुझे सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं।
कंगना ने बताया, मेरे एंजेन्ट्स कहते हैं आप एक अकाउंट खोल लें। बेशक कोई पोस्ट न करें, हमें करने दें। लेकिन मुझे ये ठीक नहीं लगता। मैंने अपनी जिंदगी में कोई काम ऐसा नहीं किया जिसमें मैं शामिल न रहीं हूं। मैं किसी भी तरह की बेईमानी अपने फैंस के साथ नहीं कर सकती। मुझे लगता हैं कि मैं ऐसा करके लाखों लोगों की नकल करूंगी। ऐसे रिश्ते नकली होते हैं।
कंगना को बॉलीवुड की क्वीन माना जाता है और वे अपने किरदार में गहरे तक उतर जाती हैं। लेकिन उनकी पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ उनकी ‘रंगून’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई थी तो ‘सिमरन’ को भी कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर खींच नहीं सकी। ऐसे में कंगना के फैंस को ‘मणिकर्णिका’ से काफी उम्मीदें हैं।
इन दिनों कंगना रनौत झांसी की रानी की बायोपिक ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके बाद उनकी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ आएगी जिसमें वे राजकुमार राव के साथ हैं।