Q4 रिजल्ट से पहले Tata Motors के शेयर में आया उछाल

टाटा मोटर्स के शेयर्स में कई दिनों से अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है। जबकि कंपनी द्वारा अभी तक Q4 रिजल्ट का एलान भी नहीं हुआ है। शेयर्स में हो रही इस खरीदारी का कारण आने वाले Q4 रिजल्ट के अलावा भी कई और महत्वपूर्ण बातें भी हो सकती है।

कितना चल रहा टाटा मोटर्स का प्राइस?

अभी खबर लिखते समय दोपहर 1.58 बजे टाटा मोटर्स के एक शेयर का भाव 719.20 रुपये चल रहा है। इसके शेयर में अभी 10.70 रुपये की उछाल है। वहीं इसमें 1.51 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। ये कीमत बीएसई पर है।

7 मई को बीएसई में इसके एक शेयर की कीमत 680.5 रुपये चल रही है। वहीं 9 मई को इसका शेयर 708 रुपये पहुंच गया था।

इसके अलावा लगभग एक महीने पहले 15 अप्रैल को टाटा मोटर्स के एक शेयर का प्राइस 621 रुपये था।

NSE में कितनी है कीमत?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी टाटा मोटर्स के एक शेयर की कीमत 719.35 रुपये चल रही है। इसके शेयर में यहां भी 10.85 रुपये की बढ़ोतरी आई है, जो 1.53 फीसदी है।

क्यों हो रही है बढ़ोतरी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Jaguar Land Rover को बड़ा फायदा होने वाला है। ये टाटा मोटर्स द्वारा खरीदा गया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यूएस यानी अमेरिका और यूके के बीच बहुत जल्द ट्रेड डील हो सकती है। जिससे यूके बेस कंपनी जेएलआर (Jaguar Land Rover) को बड़ा मुनाफा होगा।इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इंडिया और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इससे गाड़ियों में लगने वाला आयात टैक्स कम हो सकता है। वहीं ये गाड़िया फिर भारत में कम दामों पर मिलेगी।इसके अलावा टाटा मोटर्स कल यानी 13 मई को अपने Q4 रिजल्ट का एलान करने वाला है। इससे भी निवेशकों को कई उम्मीदें हैं। इसकी वजह से भी टाटा मोटर्स में अभी खरीदारी बढ़ने लगी है।

Back to top button