बाइक में डालो एटीएम, बदले में मिलेगी कोल्ड ड्रिंक, शख्स का अजीबोगरीब जुगाड़
वैसे तो भारतीय लोगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन जो देसी जुगाड़ की प्रतिभा भारतीयों में है, उसका कोई जवाब नहीं है. पहले लोगों को इसके बारे में उतना पता नहीं चल पाता था लेकिन अब सोशल मीडिया के ज़रिये ये जुगाड़ घर-घर तक पहुंच रहा है. ऐसे ही एक टैलेंटेड आदमी का अनोखा जुगाड़ सोशल मीडिया पर लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है.
सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब जुगाड़ देखने को मिल रहा है. इसमें एक शख्स ने अपनी बाइक में ऐसा सिस्टम फिट किया है कि वो इसमें एटीएम कार्ड डालकर कोल्ड ड्रिंक पी ले रहा है. इस आदमी के अनोखे टैलेंट ने लोगों का सिर घुमा कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर उसका ये जुगाड़ खूब हिट हो रहा है, लोग जिसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
बाइक में लगता है ATM, निकलती है कोल्ड ड्रिंक
वायरल हो रहे वीडियो में आप सड़क पर बाइक लेकर खड़े शख्स को देख सकते हैं.उसने अपनी बाइक की हैडलाइट को एक एटीएम मशीन की तरह बना दिया है. आप देख सकते हैं कि वो अपने डेबिट का्ड को निकालकर बाइक के आगे बने एक स्लॉट के अंदर डालता है. इसके बाद किसी वेंडिंग मशीन की तरह वो हैडलाइड के ऊपर लगे बटनों को दबाता है. इतना करते ही वो ग्लास लेकर एक छोटे से छेद के सामने लगाताा है और ये कोल्ड ड्रिंक से भर जाता है. ये नज़ारा देखकर लोग दंग रह गए.
आविष्कार से दंग हुए लोग
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sirswal.sanjay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन यानि 34 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा है- ‘ये आविष्कार इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.’ वहीं कुछ यूज़र्स ने पूछा कि भाई एटीएम कौन सी कंपनी का है?