‘ पुष्पाराज’ ने दिखाया रौद्र रूप, 14 दिन में बॉलीवुड फिल्में भी नहीं रच पाई ये इतिहास

पुष्पा 2 (Pushpa 2) की बॉक्स ऑफिस बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज स्पीड में दौड़ रही है। दुनियाभर में कई बड़ी फिल्मों को रौंदकर अल्लू अर्जुन की मूवी नए-नए रिकॉर्ड्स अपने नाम लिख रही है। वर्ल्डवाइड मूवी ने 1450 करोड़ की कमाई की, वहीं इंडिया में भी मूवी का कलेक्शन 973.2 करोड़ तक पहुंच चुका है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अल्लू -रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म हिंदी भाषा में सबसे तेज कमाई कर रही है।

सुकुमार के निर्देशन में बनी फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की ‘पुष्पा-2’ का मलयालम और कन्नड़ भाषा में पहले ही दम निकल चुका है। तमिल और तेलुगु भाषा में भी ये फिल्म सिसिकियां भर रही है और हर दिन 2 से 3 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पा रही हैं। हालांकि, हिंदी भाषा में पुष्पा 2 का कलेक्शन बिल्कुल अपोजिट है। हर दिन सिंगल भाषा में ये फिल्म इतने ज्यादा नोट छाप रही है, जिसे सुनकर आप शॉक्ड हो जाएंगे। 14 दिनों में ही पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रचा है, जो बॉलीवुड की फिल्में भी नहीं कर पाई हैं।

हिंदी भाषा में 600 करोड़ के पार पहुंची पुष्पा 2 की कमाई
पुष्पा 2 की शुरुआत हिंदी भाषा में काफी अच्छी हुई थी। इस फिल्म ने 5 दिसंबर को 70 करोड़ से सिर्फ हिंदी में ओपनिंग ली थी। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 85 करोड़ सिंगल डे रविवार को कमाए।

अक्सर ऐसा देखा गया है कि दूसरी भाषा की फिल्में जब हिंदी में डब की जाती हैं, तो वह कुछ ही दिनों के अंदर अपना दम तोड़ देती हैं। हालांकि, पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में लगे 14 दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म का क्रेज कम नहीं हो रहा है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रिलीज के 14वें दिन यानी कि बुधवार को हिंदी भाषा में सिंगल डे पर तकरीबन 16.25 करोड़ तक की कमाई की है, जबकि तेलुगु में ये फिल्म महज 3.25 करोड़ तक ही कमा पाई है।

पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन 70.3 करोड़ रुपए
दूसरा दिन 56.9 करोड़ रुपए
तीसरा दिन 73.5 करोड़ रुपए
चौथा दिन 85 करोड़ रुपए
पांचवा दिन 46.4 करोड़ रुपए
छठा दिन 36 करोड़ रुपए
सातवां दिन 30 करोड़ रुपए
आठवां दिन 27 करोड़ रुपए
नौवां दिन 27 करोड़ रुपए
दसवां दिन 46 करोड़ रुपए
ग्यारहवां दिन 54 करोड़ रुपए
बारहवां दिन 20.5 करोड़ रुपए
तेरहवां दिन 18.5 करोड़ रुपए
चौदहवां दिन16.25 करोड़ रुपए
टोटल कलेक्शन 607.35 करोड़ रुपए

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने रचा ये इतिहास 

पुष्पा 2 ने महज 14 दिनों के अंदर ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। स्त्री 2 हो, जवान हो या एनिमल हो, इतनी तेज रफ्तार के साथ शाह रुख-सलमान की फिल्में भी 600 करोड़ के सामने नहीं टिक पाई हैं। 

पुष्पा 2 लोगों को पसंद आने की सबसे बड़ी वजह है, फिल्म में भरपूर मसाला। मूवी की कहानी भले ही डामाडोल थी, लेकिन फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेहतरीन डायलॉग, भरपूर एक्शन और फहाद फासिल की एक्टिंग लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रही। 

Back to top button