पूनम पांडे की बढ़ेंगी मुश्किलें, कानपुर में दर्ज हुआ मुकदमा

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री पूनम पांडे की इलाज के दौरान सर्वाइकल कैंसर से मौत की फर्जी सूचना फैलाई गई थी। मामले में रियलिटी शो डेटबाजी फेम फैजान अंसारी ने पूनम पांडे और पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

सीपी अखिल कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि फैजान अंसारी वही शख्स हैं जिन्होंने कुछ समय पहले मुंबई में उर्फी जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। फैजान का कहना है कि पूनम पांडे ने देशवासियों की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया है।

बता दें कि बीते शुक्रवार को अभिनेत्री पूनम पांडे के निधन की खबर दिन भर चर्चा का विषय बनी रही, लेकिन ठीक एक दिन बाद ही एक और खबर आई की वह जिंदा है और उनके मौत की खबर फर्जी है। बता दें कि उनके मैनेजर ने कहा था कि पूनम का निधन हो गया है।
कानपुर से कनेक्शन भी निकला था गलत
बकायदा मॉडल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भी इस बात की जानकारी दी गई थी। साथ ही कहा गया कि वह यूपी के कानपुर की रहने वाली हैं, लेकिन यह जानकारी भी उनकी मौत की तरफ फेक निकली। दरअसल उनका जन्म मुंबई में हुआ और वहीं पढ़ी लिखीं। उनके माता-पिता भी मुंबई के ही रहने वाले हैं।

Back to top button