पंजाब: पठानकोट में सीमांत गांव में घुसे दो हथियारबंद संदिग्ध

पठानकोट में भारत-पाक और जम्मू कश्मीर के कठुआ की सीमा से सटे गांव कोट पटियां में रात को दो संदिग्ध देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

गांव कोट पटियां में रात करीब साढ़े नौ बजे दो हथियारबंद संदिग्ध एक फार्म हाउस में घुसे और परिवार को बंधक बना लिया। संदिग्धों ने वहां खाना खाया और उसके बाद वहां से चले गए।

दो संदिग्धों के देखे जाने की सूचना मिलते ही पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिस फार्म हाउस में संदिग्ध रुके थे उसके बाहर पुलिस फोर्स सख्त पहरा लगाकर जांच कर रही है। ये गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है।

सूचना मिलते ही पुलिस, बीएसएफ, आर्मी, कमांडो ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। संदिग्ध कहां से आए और कहां गए, यह जांच की जा रही है। पठानकोट और गुरदासपुर जिलों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है। पुलिस द्वारा सघन जांच भी की जा रही है।

संदिग्ध देखे जाने की सूचना के चलते होशियारपुर भी हाई अलर्ट पर है। एसएसपी सुरेंद्र लांबा के अनुसार पठानकोट और गुरदासपुर की ओर से होशियारपुर जिले में आने वाले सभी रास्तों पर विशेष चेकिंग की जा रही है।

Back to top button