पंजाब: सिक्के इकठ्ठा करने गया छात्र भाखड़ा नहर में डूबा

पटियाला : भाखड़ा नहर का पानी कम होने के कारण वहां नहर के साथ चिपके सिक्के इकट्ठा करने पहुंचा 14 साल बच्चा भाखड़ा नहर में डूब गया। उसकी पहचान अकांशू निवासी बाबू सिंह कालोनी पटियाला के तौर पर हुई है।

इस संबंधी भोले शंकर डाईवर्ज क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि दोपहर लगभग 12:30 बजे यह स्कूली विद्यार्थी नहर का पानी कम होने के कारण उसकी दीवार के साथ चिपके पैसे उठाने गया था, जहां वह भाखड़ा नहर में ही डूब गया। इस घटना के बाद परिवार सहित इलाके में दहशत का माहौल है। 

Back to top button