पंजाब: उपचुनाव के बीच डेरा बाबा नानक में गर्माया माहौल
डेरा बाबा पठाना में वोटिंग के दौरान जबरदस्त झड़प हो गई। इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने होते नजर आए। जानकारी के अनुसार दोनों पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे है। इसमें एक पक्ष का कहना है कि बूथ कैप्चरिंग की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि बाहरी हलकों के व्यक्ति बुलाए गए हैं और एक-दूसरे से धक्केशाही की जा रही है। हालांकि चुनाव आचार सहिंता लगी हुई है जिस कारण कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकता।
यह भी कहा जा रहा है कि एक पार्टी द्वारा दूसरी पार्टी पर डांगें चलाई जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप रंधावा और कांग्रेस पार्टी के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा भी पहुंच गए। इस झड़प को देख कर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गई।