पंजाब: नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिल के चलते कार्रवई करते हुए नशा करने वाले युवक व दो नशा तस्करों को काबू कर लिया। पुलिस ने एक नशा तस्कर से 210 नशीली गोलियां, दूसरे से 1 किलो अफीम बरामद की है। तीनों के खिलाफ लुधियाना देहाती पुलिस ने कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है। थाना सिटी रायकोट की पुलिस ने कर्मजीत सिंह को नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देख कर उकत आरोपी ने गोलियों वाला लिफाफा झाडियों में फैंक दिया, लेकिन पुलिस ने तलाशी के दौरान बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई की । 

थाना जगराओं की पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्तसूचना के आधार पर चेकिंग करते हुए बस स्टैंड के निकट से कार में जा रहे युवक को रोक कर तलाशी के दौरान अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ छिंदा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की कार भी जबब्त कर ली। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी पिछले काफी समय से नशा तस्करी कर रहा है और कार मेंसवार होकर मोगा से जगराओ की तरफ आ रहा है। थाना जोधा कीपुलिस ने सुनसान इलाके में हेरोइन का नशा कर रहे युवक चरणजीत सिंह उर्फ चन्नू को काबू कर लिया।

Back to top button