पंजाब: वैष्णों देवी से आ रही वंदे भारत ट्रेन पर ‘पत्थरबाजी’, यात्रियों में दहशत

 ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं, जोकि चिंता का विषय बनता जा रहा है। पिछले समय के दौरान फगवाड़ा के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रैस पर पथराव किया गया था, जिसके चलते ट्रेन के शीशों को भी नुक्सान पहुंचा था।

अब ताजा घटना के मुताबिक जालंधर के सुच्ची पिंड रेलवे स्टेशन के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रैस पर पत्थरबाजी की गई। घटना को गंभीरता से लिया गया है और रेलवे पुलिस द्वारा इस संबंधी छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्थर ट्रेन को नहीं लगे और अप्रिय घटना से बचाव रहा। घटना मंगलवार शाम को 7 बजे के करीब घटित हुई है। ट्रेन संख्या 22440 दोपहर 2.55 पर माता वैष्णो देवी से चलकर नई दिल्ली की ओर जा रही थी। शाम 5.30 पर पठानकोट से चलकर ट्रेन लुधियाना की तरफ जा रही थी। इस दौरान जालंधर के सुच्ची पिंड में 7 बजे के करीब ट्रेन पर पत्थरबाजी का प्रयास हुआ।

बताया जा रहा है कि सब कुशल मंगल रहा जिसके चलते अधिकारियों को राहत मिली है, लेकिन घटना संबंधी सख्ती होते नजर आ रहे हैं। रेलवे पुलिस द्वारा इस संबंध में आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों की सी.सी.टी.वी. फुटेज जुटाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है, विभागीय अधिकारियों का कहना है आरोपी बच नहीं पाएंगे। इससे प्रतीत हो रहा है कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वाले लोग सक्रिय हो चुके हैं ताकि समाज में अराजगता फैलाई जा सके, लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं।

Back to top button