पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कुछ देर में 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट करने वाला है जारी…
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कुछ देर में पीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। नतीजे आज दोपहर ढाई बजे घोषित होंगे। विद्यार्थी अपना परिणाम पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर चेक कर सकेंगे। पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से 27 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थीं। पंजाब बोर्ड 12वीं के 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड के वाइस चेयरमैन वरिंदर भाटिया प्रेस कॉन्फ्रेंन्स के माध्यम से नतीजे जारी करेंगे। पंजाब बोर्ड 12वीं के आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स तीनों संकाय के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही छात्रों के अंक, ओवरऑल पास पर्सेंटेज और टॉपर लिस्ट भी घोषित की जाएगी।
पिछले साल पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 3,01,700 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसमें से 96.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। तीनों टॉपर्स आर्ट्स स्ट्रीम की लड़कियां थीं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में अर्शदीप कौर, अर्शप्रीत कौर और कुलविंदर कौर ने संयुक्त रूप से टॉप किया था। तीनों टॉपर्स ने 99.40 फीसदी अंक हासिल किए थे और तीनों ही फरीदकोट से थे। पंजाब बोर्ड 12वीं में कुल पास प्रतिशत 96.96 रहा था। लड़कियों का पास प्रतिशत 97.78 प्रतिशत रहा था।
PSEB 12th Result 2023: पीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम 2023: कैसे करें चेक
– पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाएं।
– होम पेज पर उपलब्ध पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
– लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
– आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
– रिजल्ट चेक करें और मार्कशीट डाउनलोड करें।