पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश

अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने अमेरिका आधारित तस्कर भोला हवेलियां (रणजीत चीता का भाई) के निर्देशों पर काम करने वाले 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 6 पिस्तौल और 10 मैगजीन बरामद किए गए हैं।

इन व्यक्तियों के खिलाफ अजनाला पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इनके कनेक्शन को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के गैर-कानूनी धंधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें सलाखों की पीछे पहुंचाया जाएगा।

Back to top button