पंजाब: पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में लाहन और अवैध शराब, शराब तस्कर गिरफ्तार

तपा मंडी: तपा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 270 लीटर लाहन व 36 बोतल अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी थाना प्रमुख गुरविंदर सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. बरनाला संदीप मलिक के निर्देशों पर पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि चमकोर सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी ताजोके घर से शराब निकाल कर ऊंचे दाम पर बेच रहा है। अगर उसी समय कार्रवाई की जाए तो इस पर काबू पाया जा सकता है, तो बस स्टैंड तपा पर मौजूद सहायक थानेदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की और 270 लीटर लाहन व 36 बोतल अवैध शराब बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इस मौके पर ए.एस.आई. जसविंदर सिंह, हवलदार गुरप्यार सिंह, हवलदार इकबाल सिंह, हवलदार गगन सिंह, कांस्टेबल करमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button