पंजाब: जमीनी विवाद को लेकर भिड़े 2 गुटों के लोग, जम कर चले हथियार

जिले के गांव घर्याला में जमीनी विवाद को लेकर बीती सुबह हथियारों से लैस 2 गुटों के लोग आपस में भिड़ गए, जिनके बीच काफी झगड़ा हुआ। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आई।
फिलहाल पट्टी के अधीन चौकी घर्याला की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव घर्याला में 2 परिवारों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। जान से मारने की नीयत को लेकर दोनों गुटों द्वारा हथियारों से लैस होकर हमला किया गया, साथ ही गाली-गलौच भी की गई। इस झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसमें कुछ व्यक्ति दीवार पर चढ़कर सरेआम गाली-गलौच करते व शोर मचाते नजर आ रहे हैं। एक व्यक्ति के हाथ में बंदूक भी है। दूसरे गुट के लोगों द्वारा अपना बचाव करते हुए घटना की वीडियो बनाई गई।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी घर्याला के इंचार्ज ने कहा कि दोनों गुटों के साथ बातचीत की जाएगी। इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button