पंजाब: मंदिर में मिला 100 रुपए का पाकिस्तानी नोट, पुलिस जांच में जुटी

पठानकोट-अमृतसर नैशनल हाईवे पर स्थित बाबा अमरनाथ बर्फानी मंदिर में उससमय सनसनी फैल गई जब मंदिर प्रांगण में एक 100 रुपए का पाकिस्तानी करंसी का नोट मंदिर में चढ़ाया गया 100 रुपए कमिला। इसकी जानकारी मंदिर कमेटी को दी। इसके बाद डिवीजन नं.-2 को इसकी जानकारी दी गई।

वहीं सूचना मिलते ही डिवीजन नं.-2 के – ए.एस.आई. मौके पर पहुंचे और उन्होंने नोट को कब्जे में लेकर मंदिर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। डी.एस.पी. सिटी व सुमीर सिंह मान ने कहा कि मंदिर के बाहरी क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला ताकि पता ई चल सके कि यह किसी की शरारत तो नहीं। वहीं नोट मिलने से पुलिस प्रशासन भी सकते .में है, क्योंकि जिस जगह मंदिर स्थित है उसकी 200 मीटर की दूरी पर ही 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादियों की ओर से एयरबेस पर हमला किया गया था, जिसमें कई लोग शहीद हुए थे।

Back to top button