पंजाब : शंभू बॉर्डर पर डटे एक और किसान की मौत

किसानी संघर्ष दौरान किसानों की शहीदियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आज शंभू बॉर्डर पर पिछले लम्बे समय से डटे हुए किसान दया सिंह (71) गांव और डाकखाना तरसिक्का तहसील बाबा बकाला साल की मौत हो गई है। किसान नेताओं ने बताया कि दया सिंह सेहत ठीक नहीं थी, जोकि आज शहीद हो गया है। उन्होंने बताया कि दया सिंह के 2 पुत्र दोनों विवाहित हैं और उनके पास 1.5 डेढ़ किला जमीन है।
जिक्रयोग्य है कि किसानों के आंदोलन के दौरान शंभू बार्डर पर कई किसानों की मौत हो चुकी है। वहीं आज एक और किसान की मौत के बाद किसानों में रोष है। वहीं किसान की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।