पंजाब : गन प्वाइंट पर चाय की दुकान में लूट, पढ़े पूरी खबर

बठिंडा: बठिंडा में चोर-लुटेरे काफी सक्रिय हुए पड़े हैं। आए दिन कहीं न कहीं ऐसी कोई वारदात सामने आ ही जाती है, जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया जाता है। ऐसा ही एक मामला आज बठिंडा जीटी रोड पर दिल्ली हार्ट हॉस्पिटल के पीछे की तरफ स्थित एक चाय की दुकान से सामने आया है, जहां पर पिस्तौल की नोक पर दुकानदार से लूट हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने गन प्वाइंट पर चाय की दुकान चलाने वाले पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। 

दुकान मालिक भगवान दास ने बताया कि वह घर गये थे और उनका बेटा दुकान पर व्यस्त था। इसी बीच चार लुटेरे कार में आए,  उनमें से एक के पास पिस्तौल और तीन के पास हथियार थे।
लुटेरों ने लड़के की गर्दन पर पिस्तौल रख दी और मोबाइल फोन, नकदी और दुकान का सामान लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस को सूचित कर दिया गया है तथा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। 

Back to top button