पंजाब: सिविल अस्पताल के बाहर देर रात मची अफरा-तफरी

सिविल अस्पताल की एमरजेंसी के बाहर देर रात खड़ी एक प्राइवेट एंबुलेंस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल स्टाफ और आस पास के लोगों ने मिट्टी और पानी डाल कर आग पर काबू पाया। 

लोगों का कहना है की ड्राईवर एंबुलेंस के अंदर शराब और बीड़ी पी रहा था। जबकि उसका कहना है की उसने गाड़ी के अंदर मच्छर भागने के लिए कछुआ छाप अगरबती लगाई हुई थी, जिस कारण आग लगी। वहीं जब तक पुलिस पहुंची ड्राईवर एंबुलेंस लेकर चला गया था।

Back to top button