पंजाब: IG उमरानंगल 5 साल बाद ड्यूटी करेंगे ज्वाइन, हाईकोर्ट ने 6 महीने पहले दिए थे बहाली के आदेश

पांच साल से निलंबित चल रहे पंजाब के आईजी परमराज सिंह उमरानंगल अब दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश के बाद पंजाब सरकार ने आईजी उमरानंगल को बहाल कर उन्हें दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा है। आईजी उमरानंगल को पंजाब डीजीपी को रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि आईजी उमरानंगल फरीदकोट के बरगाड़ी बेअदबी मामले से संबंधित कोटकपूरा और बहिबल कलां गोलीकांड घटना मामले में निलंबित चल रहे थे। इसी मामले में आईजी परमराज सिंह उमरानंगल को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से इसी साल दो फरवरी को बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने उनके निलंबन के आदेश रद करके उन्हें बहाल करने के आदेश सरकार को दिए थे। ऐसे में उन्हें दोबारा नौकरी पर लौटने के आदेश जारी हो गए हैं।

बहिबल कलां और कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में गठित एसआईटी ने 2019 आईजी परमराज सिंह उमरानंगल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उमरानंगल को निलंबित कर दिया गया है। पंजाब के गृह विभाग ने इस पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी और उसके बाद अदालत द्वारा उसे जेल भेजे जाने की अधिकृत सूचना के बाद उक्त कार्रवाई की थी।

Back to top button