पंजाब: BA पास पत्नी से पति ने की दरिंदगी की सारी हदें पार…
साहनेवाल: थाना कूम कलां अंतर्गत आते क्षेत्र में नशेड़ी पति ने अपनी बी. ए. पास पत्नी को बेरहमी से पीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी शिकायत पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पति व उसके चाचा की तलाश शुरू कर दी है। मामले संबंधित थाना कूम कलां की पुलिस को नवदीप कौर पत्नी अटवाल सिंह पुत्री जगतार सिंह निवासी गांव सरवरपुर, थाना समराला ने बताया कि वह बी. ए. पास है और एक घरेलू महिला है।
नवदीप ने बताया कि उसकी शादी करीब ढाई साल पहले अटवाल सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी पंजेटा के साथ हुई थी, जिससे उनका बेटा डेढ़ साल का है। उसका पति नशे का आदी है, जो कोई काम नहीं करता और नशे के लिए मुझसे हर दिन पैसे मांगता है। नवदीप ने बताया कि गत 20 जनवरी को शाम करीब साढ़े 3 बजे वह अपने घर पंजेटा में थी तो अटवाल मुझे तंग परेशान करने लगा और मेरे से पैसों की मांग करने लगा। जब मैंने इंकार किया तो उसने मुझे बेरहमी से पीटा। नवदीप ने बताया कि मेरी पिटाई करते समय मेरे पति के चाचा रछपाल सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी पंजेटा ने भी पीटाई में उसका साथ दिया।
उसने बताया कि जब वह पिटाई के डर से भाग रही थी तो उन्होंने उसे घेर लिया और फिर से पीटा। उन्होंने कहा कि उनके पास पूरी घटना का वीडियो भी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने अटवाल सिंह और उसके चाचा रछपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।