पंजाब: अस्पतालों में लंगर की सेवा करने वाले पिता-पुत्रों की गाड़ी पर हमला

लुधियाना और मोगा के अस्पतालों में मरीजों के लिए लंगर की सेवा करने वाले पिता-पुत्रों की गाड़ी पर सोमवार देर रात बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां चला दी। इस वारदात में तीनों की जान बाल-बाल बच गई जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी।

सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस समेत अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

थाना सदर के अधीन पड़ती चौकी-मान के इंचार्ज सुखमंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित जसविंदर सिंह निवासी रूमी एकता वेलफेयर ट्रस्ट नाम की संस्था चलाता है। वह लुधियाना, मोगा और जगरांव के अलग अलग अस्पतालों में जाकर मरीजों के लिए लंगर, कपड़ों और किताबों आदि की सेवा करते हैं। उनकी रोजाना तीन गाड़ियां अलग-अलग शहरों के अस्पतालों में जाती हैं। एक गाड़ी उसका भाई अर्शदीप सिंह मोगा के अस्पतालों में लंगर की सेवा के लिए लेकर जाता है, जबकि दूसरी गाड़ी अमरजीत सिंह निवासी गांव भम्मीपुरा जगरांव के अस्पताल में जाता है। तीसरी गाड़ी वह खुद लुधियाना के अस्पतालों में लंगर लेकर जाता है।

सोमवार देर शाम वह अस्पतालों में लंगर बांट कर वापस आ रहा था तो रास्ते में उसकी गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी को मैकेनिक के पास छोड़ वह अपने भाई व पिता के साथ बोलेरो में जगरांव से गांव रू-मी अपने घर की तरफ जाने लगे। करीब सवा 11 गांव ढोलन के पास पहुंचे तो वह अरदास करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उनकी गाड़ी को पहले क्रास किया फिर अपना बाइक धीरे कर लिया। जैसे ही उनकी गाड़ी बाइक सवारों के नजदीक पहुंची तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने बेसबाॅल से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जब उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी तो हमलावर रायकोट की तरफ फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पीड़ित ने बताया कि उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच करने के साथ साथ घटना स्थल के आस पास और रायकोट रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Back to top button