पंजाब-हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

 बारिश कई राज्यों में कहर बरपा रही है, लेकिन पंजाब में बारिश का सिलसिला धीमी गति से चल रहा है, जिसके चलते गर्मी से पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाई। वहीं मौसम विभाग द्वारा 2-3 जुलाई के लिए हिमाचल-पांजाब सहित पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।

सोमवार को उत्तर भारत में कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि जनता तेज बारिश का इंतजार कर रही थी। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार दी जा रही चेतावनी में पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि पंजाब में सोमवार को 41.3 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ बठिंडा सबसे गर्म शहर रहा जबकि अमृतसर 25.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ।  

Back to top button