पंजाब: पीसीएस, डीएसपी व ईटीओ की भर्ती करेगी मान सरकार
अगस्त माह में हुई कैबिनेट की बैठक में पंजाब सिविल सर्विसेज के पद बढ़ाने का फैसला लिया गया था। 2016 से 2024 तक नये पद नहीं बढ़ाए गए थे। कैबिनेट में इन्हें 310 से बढ़ाकर 369 पोस्ट कर दिया गया था।
पंजाब सरकार ने पीसीएस व संबंधित सेवाओं के पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है। सरकार की तरफ से कुल 322 पदों पर यह भर्ती की जाएगी। इसमें पंजाब सिविल सर्विसेज (पीसीएस) एग्जीक्यूटिव ब्रांच के 46 पद शामिल हैं।
इसी तरह 17 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी), 27 तहसीलदार और 121 एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जाएगी। पंजाब लोक सेवा आयोग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी करके आवेदन मांगे गए हैं। 31 जनवरी 2025 ऑनलाइन फॉर्म व फीस भरने की आखिरी तिथि निर्धारित की गई है।
जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें फूड एंड सिविल सप्लाई अधिकारी 13, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत अधिकारी 49, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटीज के 21, श्रम व सुलह अधिकारी 3, इंप्लॉयमेंट जेनरेशन, स्किल, डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग अधिकारी 12 और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जेल ग्रेड-2/डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर के 13 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयोग की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि सिलेबस, परीक्षा के पैटर्न, शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा के संबंध में पूरी जानकारी वेबसाइट www.ppsc.gov.in पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार आवेदन करने से पहले चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा पंजाब के नए जिले मलेकोटला में सेशन डिवीजन में 36 नये पद भी मंजूर किए गए थे। सरकार की तरफ से कहा गया था कि जिस तरह लगातार अधिकारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्ति प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की जरुरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए इन पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई।