राजनाथ सिंह, आज से पंजाब में करेंगे भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पंजाब में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। राज्य में चार फरवरी को चुनाव है। आज से शुरू अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अबोहर, फाजिल्का, फिरोजपुर, पठानकोट, मुकेरियां और राजपुरा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।
अभी अभी: मोदी ने किया सबसे बड़ा ऐलान, अब पूरे देश में नहीं होगी भूख से एक भी मौत
अभी-अभी: पीएम मोदी के दीवाने हुए ट्रंप, आज खुद करेंगे पीएम मोदी को…
सिंह के दौरे का ब्योरा देते हुए प्रदेश भाजपा सचिव विनीत जोशी ने कहा,‘‘राजनाथ सिंह मंगलवार की सुबह अबोहर पहुंचेंगे और वह पार्टी प्रत्याशी अरूण नारंग के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।’’
उन्होंने बताया कि उसके बाद वह फाजिल्का जाएंगे जहां सुरजीत कुमार ज्ञानी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। फिर वह सुखपाल सिंह नन्नू के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए फिरोजपुर जाएंगे। जोशी ने कहा, ‘‘फिरोजपुर में रात्रिविश्राम के बाद, राजनाथजी बुधवार सुबह पठानकोट पहुंचेंगे जहां वह दिनेश सिंह बब्बू (सुजानपुर), सीमा कुमारी (भोआ) और अश्वनी शर्मा (पठानकोट) के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि बाद में दिन में वह अरूणेश कुमार के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए मुकेरियां जाएंगे। वह हरजीत सिंह ग्रेवाल के पक्ष में प्रचार कर अपने दौरे का समापन करेंगे।





