पंजाब: खेल-खेल में चली गई भाई-बहन जान, ननिहाल आए बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

पंजाब के फरीदकोट में दर्दनाक घटना घटी है। फरीदकोट के गांव राजेवाल में खेलते समय तालाब में डूबने से मासूम भाई बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 9 वर्षीय सुखमण सिंह और उसकी बहन 6 वर्षीय लक्ष्मी कौर के रूप में हुई जो कि अपने ननिहाल आए हुए थे और दूसरे बच्चों के साथ खेल रहे थे।

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर जिले के गांव झोक हरिहर के दोनों बच्चे गांव राजेवाल में अपने ननिहाल आए थे। मंगलवार शाम गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब के पास खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते समय उनके पांव फिसल गया और दोनों तालाब में गिर गए। जब तक गांववासियों और परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली, तब तक दोनों डूब चुके थे। गांव के लोगों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे तभी अचानक दोनों भाई बहन तालाब में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर पाई जा रही है।

Back to top button