पंजाब: विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव

पंजाब में इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव कमिशन ने पंजाब में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। मिली जानकारी के अनुसार, अब ये उप चुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। बताया या रहा है कि नतीजे उसी तारीख यानी कि 23 नवंबर को आएंगे। 

जानकारी के मुताबिक, त्योहार के वजह से इलेक्शन कमिशन ने वोटिंग की तारीख में बदलाव किया है। चुनाव कमिशन ने कहा कि पहले दिवाली की छुट्टियां चल रही था और आगे गुरुपर्व है, जिसको लेकर उप चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। इसी के चलते अब उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए और समय मिल जाएगा। बता दें कि वोटिंग से 2 दिन पहले ही चुनाव प्रचार  बंद कर दिया जाएगा। अब उम्मीदवार 18 नवंबर तक प्रचार कर पाएंगे। आपको ये भी बता दें कि पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं, जिनमें बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और हॉट सीट गिद्दड़बाहा है।

Back to top button