पंजाब: नेशनल हाईवे पर पलटी निजी स्कूल के छात्रों की कार
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-462.jpg)
छात्र बीजा के पास एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में फेयरवेल पार्टी के चलते पांचों दोस्त एक्सयूवी कार में स्कूल आए थे। पार्टी के बाद घर को वापस जा रहे थे तो कार का संतुलन बिगड़ गया।
खन्ना में नेशनल हाईवे पर बीजा चौक के पास छात्रों की कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार पांच छात्र घायल हो गए। इनमें से 2 छात्रों को सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया है। बाकी तीन को सड़क सुरक्षा फोर्स ने मौके पर ही फर्स्ट एड दी।
घायलों की पहचान नवनूर सिंह निवासी जरगड़ी और हरजोत सिंह निवासी घुडाणी खुर्द के तौर पर हुई। सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बीजा चौक के पास कार पलटकर खतानों में जा गिरी है। वे तुरंत अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे। कार में से 5 छात्रों को बाहर निकाला हुआ था। 2 को ज्यादा चोटें थीं। जांच में पता चला कि ये छात्र बीजा के पास एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं।
स्कूल में फेयरवेल पार्टी के चलते पांचों दोस्त एक्सयूवी कार में स्कूल आए थे। पार्टी के बाद घर को वापस जा रहे थे तो कार का संतुलन बिगड़ गया। कार फुटपाथ पर चढ़ने के बाद खतानों में पलट गई। राहगीरों ने छात्रों को कार से बाहर निकाल लिया था। वहीं दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा फोर्स ने स्कूल प्रशासन और बच्चों के पेरेंट्स को सूचित कर दिया था।