पंजाब: हैरोइन, ड्रग मनी व हथियारों सहित कार सवार काबू
अमृतसर : सी.आई.ए. स्टाफ 2 गुरु की वडाली की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते कार सवार एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 200 ग्राम हैरोइन, 32 बोर की 2 पिस्तौल, 3 कारतूस, एक स्विफ्ट कार और 30,500 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपी जसपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी नारायणगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है और थाना छहर्टा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ए.डी.सी.पी. इंवैस्टीगेशन नवतेज सिंह ने बताया कि आरोपियों के आगे-पीछे के संबंधों की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड के दौरान विस्तार से पूछताछ की जाएगी।