पंजाब: बी.एस.एफ. ने जब्त की 6 करोड़ की हेरोइन और 2 ड्रोन

अमृतसर सैक्टर की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में 6 करोड़ की हेरोइन और 2 पाकिस्तान ड्रोन जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार पहला ड्रोन सीमावर्ती गांव काहनगढ़ के इलाके में पकड़ा गया जिसके साथ एक हेरोइन का पैकेट था। इसके बाद दूसरा ड्रोन सीमावर्ती गांव रतन खुर्द के इलाके में पकड़ा गया।

इसके साथ भी एक पैकेट हैरोइन लगाया हुआ था। अभी गत दिवस ही काहनगढ़ के इलाके में बी.एस.एफ. ने ड्रोन और हैरोइन की खेप को जब्त किया था जबकि रतन खुर्द के इलाके में पिछले एक महीने के दौरान लगातार हैरोइन और ड्रोन मिलने का सिलसिला जारी है।

Back to top button